T-10 लीग: सहवाग हुए '0' पर आउट, अफरीदी ने लगा दी 'हैट्रिक', देखें Video

डिजिटल डेस्क, शारजाह। शारजाह में गुरुवार से शुरू हुए टी-10 क्रिकेट लीग में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस टूर्नामेंट का पहला मैच मराठा अरेबियंस और पख्तूंस के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के फॉर्मर कैप्टन "बूम-बूम अफरीदी" पख्तूंस की तरफ से खेल रहे थे और पहले ही टी-10 लीग में अफरीदी में शानदार "हैट्रिक" लगाई। अफरीदी ने मराठा अरेबियंस के कैप्टन वीरेंद्र सहवाग को आउट कर अपनी "हैट्रिक" पूरी की। अफरीदी की जबरदस्त परफॉर्मेंस की बदौलत पख्तूंस की टीम पहला मैच 25 रनों से जीतने में कामयाब रही।
अफरीदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
पख्तूंस टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी ने पहले ही टी-10 लीग में "हैट्रिक" लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के फॉर्मर ओपनर और मराठा अरेबियंस के कैप्टन वीरेंद्र सहवाग को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। सहवाग बिना कोई रन बनाए ही पवैलियन लौट गए। अफरीदी नें इनिंग के 5वें ओवर में हैट्रिक लगाई। अफरीदी जब 5वां ओवर डालने आए तो पहली ही बॉल पर रिली रोसोउ (5) को आउट किया। इसके बाद दूसरी बॉल पर ड्वेन ब्रावो (0) को LBW कर दूसरा विकेट लिया और फिर तीसरी बॉल पर वीरेंद्र सहवाग (0) को भी LBW कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
Afridi pic.twitter.com/ESthqJAdeo
— Rana Talha Asfar (@RTAluvzAfridi) December 14, 2017
सहवाग के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
इसके साथ ही मराठा अरेबियंस टीम के कैप्टन वीरेंद्र सहवाग के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, टी-20 के बाद टी-10 के डेब्यू में सहवाग 0 पर ही आउट हुए हैं। 16 जून 2013 को लेसिस्टर में टी-20 में डेब्यू करते हुए सहवाग बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। तब सहवाग लेसिस्टशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के बॉलर क्रिस सिल्वरवुड की बॉल पर आउट हो गए थे। इस बार टी-10 लीग में भी सहवाग बिना कोई रन बनाए अफरीदी का शिकार बन गए।
कैसा था मैच का रोमांच?
टी-10 लीग के इस मैच में पख्तूंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 121 रन बनाए। टीम की तरफ से फखर जमान ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 सिक्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही लियाम डॉसन ने भी 3 चौके और 4 सिक्स की बदौलत 44 रन बनाए और टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी ने 6 बॉलों में 10 रन बनाए और रन आउट हो गए। इसके बाद 122 रनों का टारगेट चेज करने उतरी सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस 10 ओवर में 96 रन ही बना सकी और 25 रन से ये मैच हार गई।
14 से 17 दिसंबर तक चलेगी टी-10 लीग
10 ओवर के क्रिकेट मैच की ये लगी दुबई के शारजाह स्टेडियम में खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टूर्नामेंट 14 से 17 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
Created On :   15 Dec 2017 1:43 PM IST