मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं शमी

Shami is not leaving any shortcoming in hard work
मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं शमी
मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं शमी
हाईलाइट
  • मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं शमी

नई दिल्ली, 12 जुलाई, (आईएएनएस)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करने और लय हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

शमी ने हाल ही में अपने उत्तर प्रदेश के घर में अभ्यास करने का एक वीडियो पोस्ट किया था।

उन्होंने रविवार को एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह जिम में हैं। शमी ने ट्विटर पर वीडियो के साथ लिखा, वर्क हार्ड (कड़ी मेहनत को)।

कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इसी कारण लगे लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी अपने घरों में कैद थे। सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन में रियायतें दी हैं और इसी कारण खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास पर लौट रहे हैं।

शमी के अलावा चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने भी अपने अभ्यास करने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली थीं।

Created On :   12 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story