क्रिकेट: ईद पर शमी ने कोच शास्त्री के लिए भेजे बिरयानी और खीर

Shami sent Biryani and Kheer for coach Shastri on Eid
क्रिकेट: ईद पर शमी ने कोच शास्त्री के लिए भेजे बिरयानी और खीर
क्रिकेट: ईद पर शमी ने कोच शास्त्री के लिए भेजे बिरयानी और खीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद उल फितर का त्योहार सोमवार को पूरे देशभर में मनाया गया। ऐसे में ईद के मौके पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी को लोगों को बधाई दी और उन्होंने टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए एक खास ट्वीट भी किया। शमी ने सोशल मीडिया पर सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी की तस्वीर शेयर की और कोच शास्त्री को टैग कर लिखा है कि ये सभी चीजें उन्होंने कुरियर कर दी है, कुछ समय में पहुंच जाएगा।

शमी ने ट्विटर पर लिखा, रवि भाई आपकी सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी मैंने कोरियर कर दी है और कुछ समय में पहुंच जाएगा आप देख लो। शमी ने इससे पहले, अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ईद मुबारक। अल्लाह आपकी जायद तमन्नाओं को पूरी करे।

 

Created On :   25 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story