लॉडर्स हंडरेड टीम के कोच बने शेन वार्न

Shane Warne became coach of the Lauders Hundred team
लॉडर्स हंडरेड टीम के कोच बने शेन वार्न
लॉडर्स हंडरेड टीम के कोच बने शेन वार्न
लंदन, 9 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न को लॉडर्स स्थिति लंदन की टीम का कोच नियुक्त किया गया जो अगले साल द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में वार्न राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच दोनों थे। उस सीजन राजस्थान आईपील का खिताब जीतने में सफल रही थी।

वार्न ने कहा, मैं द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लॉडर्स स्थिति लंदन टीम का कोच बन गर्व और सम्मान महसूस कर रहा हूं। नए तरह के टूर्नामेंट में आज के खिलाड़ियों के साथ काम करने का मैं लुत्फ उठाऊंगा। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।

टेस्ट में आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 708 विकेट लेने वाले वार्न ने कहा, यह टूर्नामेंट कुछ हीरो पैदा करेगा और उम्मीद है कि वह आने वाले कल में विश्व कप में इंग्लैंड तथा बाकी देशों के लिए अच्छा करेंगे।

वहीं आस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कोच लीसा केघटले लॉडर्स स्थिति लंदन की महिला टीम की कोच नियुक्त की गई हैं।

इस पर लीसा ने कहा, द हंडरेड की पहली महिला कोच बनना गर्व की बात है। यह टूर्नामेंट पूरे विश्व की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों को सामने लेकर आएगा।

द हंडरेड ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें 100 गेंदों की एक पारी होगी। इसकी शुरुआत अगले साल जुलाई से हो रही है।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story