बिग बैश लीग में शेन वॉट्सन ने लगाए 6 छक्के, बना दिया ये खास रिकॉर्ड

Shane Watson becomes 6th batsman to hit 300 T20 Sixes
बिग बैश लीग में शेन वॉट्सन ने लगाए 6 छक्के, बना दिया ये खास रिकॉर्ड
बिग बैश लीग में शेन वॉट्सन ने लगाए 6 छक्के, बना दिया ये खास रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, सिडनी। बिग बैश क्रिकेट लीग के नए सीजन का आगाज हो चुका है और पहले ही मैच में रनों की बारिश देखने को मिली। लीग के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हुए वॉटसन ने अपनी इनिंग में 6 छक्के लगाए। इसी के साथ T-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वॉटसन अब 6वें नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि बिग बैश लीग का पहला मैच सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया था।


वॉटसन ने लगाए 6 छक्के और 6 चौके

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वॉटसन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में वॉटसन ने 46 बॉलों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए। अपनी इनिंग में वॉटसन ने 6 छक्के और 6 चौके भी लगाए। अपनी इस धुंआधार इनिंग की बदौलत वॉटसन ने पहले ही मैच में सिडनी थंडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। बता दें कि T-20 वर्ल्ड कप-2016 के बाद शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

 


 

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 6वें बैट्समैन

शेन वॉटसन ने अपनी इस इनिंग में 6 छक्के लगाए। इसी के साथ वॉटसन T-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में 6वें नंबर के बैट्समैन बन गए हैं। वॉटसन ने जैसे ही अपना 6वां छक्का लगाया, T-20 में उनके 300 छक्के पूरे हो गए और वो 6वें नंबर पर आ गए। T-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 819 छक्के लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कीरेन पोलार्ड (506 छक्के), तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (408 छक्के) और चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ड्वेन स्मिथ (351 छक्के) हैं। जबकि 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिनके नाम 314 छक्के हैं।

सिडनी सिक्सर्स की बैटिंग

इससे पहले सिडनी सिक्सर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 149 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स के लिए सबसे ज्यादा 32 रन सैम बिलिंग्स ने बनाए। वहीं, निक मैडिंसन ने 31 रनों की इनिंग खेली। थंडर के लिए तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन और लेग स्पिनर फवाद अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए। युवा स्पिनर अर्जुन नायर ने भी 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

सिडनी थंडर की शानदार बैटिंग

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग बैट्समैन जोस बटलर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद कर्टिस पैटरसन और कैप्टन शेन वॉटसन ने इनिंग को संभाला। शेन वॉटसन ने 77 रनों की लाजवाब पारी खेली। आखिरी ओवर में सिडनी थंडर को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। स्पिनर अर्जुन नायर ने सीन एबोट की बॉल पर लगातार 2 चौके जड़कर जीत तय कर दी। इसके बाद एक सिंगल लिया चौथी बॉल पर ब्लिजार्ड ने चौका लगाकर सिडनी सिक्सर्स को हरा दिया।

Created On :   20 Dec 2017 2:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story