शारापोवा ने टेनिस को कहा, अलविदा

Sharapova said goodbye to tennis
शारापोवा ने टेनिस को कहा, अलविदा
शारापोवा ने टेनिस को कहा, अलविदा
हाईलाइट
  • शारापोवा ने टेनिस को कहा
  • अलविदा

लंदन, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस को अलविदा कह दिया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शारापोवा ने वोग एंड वैनेटी फेयर में आलेख में लिखा है, मेरा शरीर बाधा बन गया था।

वह कंधे की चोट से जूझ रही थीं। शारापोवा ने 2004 में 17 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था और 2012 में फ्रेंच ओपन जीत करियर स्लैम भी पूरा किया था। 2004 में शारापोवा ने वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना विलियम्स को मात ते विंबलडन जीता था। 2012 के बाद उन्होंने 2014 में भी फ्रेंच ओपन जीता था। 2006 में वह अमेरिकी ओपन और 2008 में आस्ट्रेलियन ओपन जीतने में सफल रही थीं।

2016 में शारपोवा पर डोपिंग के कारण 15 महीनों का प्रतिबंध लगा था। 2017 अप्रैल में उन्होंने वापसी की थी।

Created On :   26 Feb 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story