अब भी भारतीय टीम की जर्सी पहनने को बेताब हैं शार्दुल ठाकुर

डिजिटल डेस्क, कोलम्बो। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से जुड़े हुए 1 साल हो गया है। लेकिन अभी भी उन्हें अंतराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में शायद उनका यह इंतजार अब खत्म हो सकता है।
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान कोहली ने सभी चयनित खिलाडियों को मौका देने की बात कही थी ऐसे में अगर भुवनेश्वर कुमार या बुमराह में से किसी एक को आराम मिलता है तो ठाकुर टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। शार्दुल ने कहा कि वे लगातार कड़ी मेहनत कर रहें हैं और मौका मिलने पर वे पूरी तरह से तैयार हैं। शार्दुल ने कहा कि, वे हमेशा खेलने के लिए तैयार हैं। मौका मिलना न मिलना टीम मैनेजमेंट के हाथ में है। आपको बता दें कि शार्दुल 2016 से जब अनिल कुंबले टीम के कोच थे तब से टीम में जुड़े हुए हैं। लेकिन अभी तक प्लेयिंग 11 में वे शामिल नहीं हो पाए।
अभी शार्दुल कोच भरत लाल की देख रेख में अपनी बॉलिंग पर काम कर रहे हैं। शार्दुल ने कहा की वे अंडर 19 कैंप में कोच से मिला था। यह एक टेक्निकल कैंप था, जहां खिलाड़ियों को अपने आप को बेहतर बनाने का मौका होता है। अभी तक उनका साथ अच्छा रहा है। शार्दुल ने कहा कि आप अपने टैलेंट की बजह से ही डोमेस्टिक क्रिकेट से आईपीएल और आईपीएल से इंटरनेशनल टीम में जगह बना पाते हो। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आप को मानसिक रूप से बहुत मजबूत रखना पड़ता है क्यों कि इंटरनेशनल क्रिकेट का दवाब डोमेस्टिक क्रिकेट से अलग होता है। डोमेस्टिक क्रिकेट में कई टेस्ट सीरीज खेल चुके ठाकुर इस बार आईपीएल में पुणे की टीम से खेले थे।
Created On :   30 Aug 2017 11:39 PM IST