एमसीजी की खराब पिच के कारण शेफील्ड शील्ड मैच रद्द

Sheffield Shield match canceled due to poor pitch of MCG
एमसीजी की खराब पिच के कारण शेफील्ड शील्ड मैच रद्द
एमसीजी की खराब पिच के कारण शेफील्ड शील्ड मैच रद्द

मेलबर्न, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। मेलबर्न में तीन सप्ताह बाद आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है और इस मैच से ठीक पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की खराब पिच के कारण शेफील्ड शील्ड मैच को रद्द कर देना पड़ा है।

कई बल्लेबाजों को ऊंची उठती गेंदों से चोट लगी, जिसके बाद अम्पायरों ने वेस्ट आस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच जारी इस मैच को बीच में ही रोक दिया। मैच रोके जाने तक वेस्ट आस्ट्रेलिया ने 89 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है। सीए ने ट्वीट में लिखा है कि एमसीजी में हो रहे शेफील्ड शील्ड मैच को खराब पिच के कारण अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है।

हाल के दिनों में एमसीजी की पिच को जीवनहीन होने को लेकर काफी चर्चा हुई है।

Created On :   7 Dec 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story