आईएसएल फाइनल के बाद संन्यास लेंगे शेम्बरी

Shembri will retire after ISL final
आईएसएल फाइनल के बाद संन्यास लेंगे शेम्बरी
आईएसएल फाइनल के बाद संन्यास लेंगे शेम्बरी
हाईलाइट
  • आईएसएल फाइनल के बाद संन्यास लेंगे शेम्बरी

फातोर्दा (गोवा), 9 मार्च (आईएएनएस)। दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी के फॉरवर्ड आंद्रे शेम्बरी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल के बाद पेशेवर फुटबाल से संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा की। चेन्नइयन को शनिवार को यहां एटीके के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है।

शेम्बरी के रहते अगर चेन्नइयन शनिवार को खिताब जीतती है तो उनका चेन्नइयन के साथ यह पहला और चेन्नइयन का तीसरा खिताब होगा।

शेम्बरी का इस सीजन में चेन्नइयन की सफलता में अहम योगदान रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक पांच गोल किए और तीन असिस्ट किया है।

शेम्बरी ने एक बयान में कहा, विदेश में 13 साल तक पेशेवर फुटबाल खेलने के बाद, मुझे लगता है कि मेरे संन्यास लेने और खेल के दूसरे पहलूओं पर भी ध्यान देने का यह सही समय है।

Created On :   9 March 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story