जानें शिखर धवन ने क्यों कहा- 'अच्छा नहीं खेला तो कोई भी ले सकता है मेरी जगह'

shikhar dhavan says if i cant play well then anyone can take my place
जानें शिखर धवन ने क्यों कहा- 'अच्छा नहीं खेला तो कोई भी ले सकता है मेरी जगह'
जानें शिखर धवन ने क्यों कहा- 'अच्छा नहीं खेला तो कोई भी ले सकता है मेरी जगह'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 132 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन काफी भावुक नजर आए। शिखर धवन आज भले ही आज अच्छे फॉर्म में चल रहे हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसी बात को याद करते हुए धवन ने सोमवार को कहा कि, "अगर मैं अच्छा नहीं खेला तो टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो मेरी जगह ले सकते हैं।" 

असफलताओं से काफी कुछ सीखा: धवन

इसके आगे शिखर धवन ने ये भी कहा कि "असफलता आपको बहुत कुछ सीखाती है और मैं अपने आप को लकी मानता हूं क्योंकि मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है।" उन्होंने कहा कि मैं पहले भी बहुत बुरे दौर से गुजर चुका हूं और अब मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। बुरे वक्त को जब आना होगा तब आ जाएगा और मैं इसका दिल से स्वागत भी करुंगा। शिखर ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप-2019 में अभी काफी समय है और मैं अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहता हूं, क्योंकि यदि मैं अच्छा नहीं खेला तो मुझे पता है कि टीम में कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो मेरी जगह ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में मैंने खेला था तो उस वक्त भी मैं अच्छे फॉर्म में था, यहां तक कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी मैंने अच्छा खेला। 

खराब फॉर्म के कारण टीम से कर दिया था बाहर

गौरतलब है कि शिखर धवन को पिछले साल न्यूज़ीलैंड के साथ खेली गई सीरीज में टीम से बाहर कर दिया गया था। उस समय धवन बहुत खराब फॉर्म में चल रहे थे और चारों तरफ उनके खेल को लेकर आलोचनाएं हो रही थी, जिसके बाद उन्हें इस सीरीज में टीम से बाहर कर दिया गया था। 

Created On :   22 Aug 2017 12:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story