रणजी मैच खेल रहा था ये खिलाड़ी, अंपायरों ने दी ODI टीम में सिलेक्शन की खबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि अगर आप किसी चीज को पाने के लिए अपनी पूरी मेहनत से लगे हैं, तो एक न एक दिन वो चीज खुद चलकर आपके पास जरूर आएगी। कुछ ऐसा ही इस खिलाड़ी के साथ भी हुआ। इस खिलाड़ी का नाम है सिद्धार्थ कौल। सिद्धार्थ पंजाब की टीम से उस वक्त सेना के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था। इसी दौरान सिद्धार्थ को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे टीम में जगह दी गई। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ को भी नहीं थी, तभी फील्ड अंपायर्स ने सिद्धार्थ को वनडे टीम में सिलेक्शन की बात बताई। सिद्धार्थ कई सालों से डॉमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल टीम में सिलेक्शन की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा था कि, सिद्धार्थ को वनडे टीम में शामिल किया गया।
अंपायर्स ने दी सिलेक्शन की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को पंजाब की टीम अमृतसर में सेना के खिलाफ फील्डिंग कर रही थी। तभी मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने फील्ड अंपायर विनीत कुलकर्णी और के श्रीनाथ के जरिए सिद्धार्थ कौल को उनके सिलेक्शन की खबर भेजी। इसके बाद फील्ड पर मौजूद अंपायर्स ने सिद्धार्थ को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में सिलेक्ट किए जाने की बात बताई।
क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी खबर
वनडे टीम में सिलेक्ट होने के बाद सिद्धार्थ ने बताया कि "उस वक्त ड्रिंक्स ब्रेक था। तभी एक अंपायर मेरे पास आए और कहा कि मैच रेफरी ने बताया है कि मुझे इंडिया की वनडे इंटरनेशनल टीम में सिलेक्ट किया गया है। मुझे उस समय समझ ही नहीं आया कि मैं कैसे रिएक्ट करूं। ये मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी खबर थी।" सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि "मुझे हमेशा उम्मीद थी कि अगर मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा, तो मुझे मौका जरूर मिलेगा।"
कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ कौल इंडिया टीम के कैप्टन विराट कोहली की कैप्टेंसी में 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इसी वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से था। मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेला जा रहा था। उस वक्त इनिंग का लास्ट ओवर था और बॉल सिद्धार्थ के हाथों में थी। अब सब कुछ सिद्धार्थ के हाथों में था। ऐसे में सिद्धार्थ ने इनिंग का लास्ट ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी।
कभी नहीं छोड़ी उम्मीद
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली को इंडिया टीम में सिलेक्ट कर लिया गया। इसके साथ-साथ अंडर-19 टीम में शामिल रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा बन गए। इसके अलावा सौरभ तिवारी और अभिनव मुकुंद भी इंटरनेशनल टीम में शामिल हो चुके हैं। इसके बावजूद सिद्धार्थ कौल को टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीद कभी नहीं छोड़ी। अब 27 साल के हो चुके सिद्धार्थ कौल को इंडिया टीम में शामिल किया गया है।
फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार परफॉर्मेंस
वर्ल्ड कप खेलने के बाद भी टीम में सिलेक्शन न हो पाने पर सिद्धार्थ ने हार नहीं मानी और डॉमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते रहे। सिद्धार्थ इस दौरान पंजाब, उत्तर क्षेत्र और IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते रहे। सिद्धार्थ ने इस दौरान 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 175 विकेट चटकाए हैं, जबकि 52 लिस्ट-ए मैचों में भी उन्होंने 98 विकेट हासिल किए हैं।
वनडे सीरीज के लिए इंडिया टीम
रोहित शर्मा (कैप्टन), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल।
Created On :   28 Nov 2017 2:34 PM IST