बैडमिंटन: सिक्की रेडी कोविड पॉजिटिव, गोपीचंद अकादमी सैनेटाइजेशन के लिए बंद

Sikki Ready Kovid positive, Gopichand academy closed for sanitation
बैडमिंटन: सिक्की रेडी कोविड पॉजिटिव, गोपीचंद अकादमी सैनेटाइजेशन के लिए बंद
बैडमिंटन: सिक्की रेडी कोविड पॉजिटिव, गोपीचंद अकादमी सैनेटाइजेशन के लिए बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी एन. सिक्की रेड्डी और फिजियोथैरेपिस्ट किरण सी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। सिक्की हैदराबाद में गोपीचंद अकादमी में जारी राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा ले रही थीं। साई ने बताया है कि अकादमी सैनेटाइजेशन के लिए बंद कर दी गई है।

साई ने एक बयान में कहा, सिक्की और किरण दोनों में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। दोनों हैदराबाद के ही हैं और अपने घरों से कैम्प में आ रहे थे। अकादमी को सैनेटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है। सिक्की और किरन जिन लोगों के संपर्क में आए थे उनकी तलाश की जा चुकी है और उनका दोबारा आरटी पीसीआई टेस्ट किया जाएगा।

राष्ट्रीय कोच गोपीचंद ने कहा, साई ने बैडमिंटन नेशनल कैम्प में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टार्फ और प्रशासनिक स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसमें से दो लोग कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। प्रोटोकॉल्स के मुताबिक सभी नियमों का पालन किया गया है ताकि सभी खिलाड़ी जल्दी से जल्दी सुरक्षित रूप से ट्रेनिंग पर लौट सकें।

Created On :   13 Aug 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story