INDvsSL : पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, श्रीलंका को 304 रन से हराया

Indian team beat srilanka from 304 runs in first test
INDvsSL : पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, श्रीलंका को 304 रन से हराया
INDvsSL : पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, श्रीलंका को 304 रन से हराया

डिजिटल डेस्क, गॉल।  भारत ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहला टेस्ट मैच 304 रन से जीत लिया है। पहली पारी में भारत की ओर से शिखर धवन ने शानदार 190 और चेतेश्वर पुजारा ने 153 रन की पारी खेली थी। वहीं कोहली ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए, जिसमें पाँच चौके और एक छक्का शामिल है। कोहली का ये 17वां शतक है।

दोनों पारियों का पूरा खेल

भारत ने पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर बनाया था और दूसरी पारी 3 विकेट पर 240 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। भारत ने मेजबान टीम फॉलोऑन नहीं खिलाकर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और लंकाई टीम पहली पारी में 291 रन ही बना सकी थी। इसके बाद दूसरी पारी में जब उसके सामने 550 रनों की पहाड़ सी चुनौती थी, पूरी टीम 245 रनों पर सिमट गई।

दुर्भाग्यशाली रहे करुणारत्न

भारत की ओर से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शमी और यादव ने 1-1 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। श्रीलंका की ओर से सबसे बल्लेबाज करुणारत्ने रहे उन्होंने 97 की पारी खेली। करुणारत्न दुर्भाग्यशाली रहे और 97 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद निरोशन डिकवेला ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बना सके। दिलरुवान परेरा 20* रन बनाकर नाबाद रहे।

लंका में दो साल पहले हारा था भारत

दो साल पहले भारत गॉल के ही मैदान में हारा था। वो हार भारत के लिए बेहद शर्मनाक थी। लेकिन उसके बाद भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और विश्व की नंबर एक टीम बना।

Created On :   27 July 2017 2:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story