एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर बनी सिंधु

Sindhu becomes brand ambassador of anti-corruption helpline
एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर बनी सिंधु
एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर बनी सिंधु
हाईलाइट
  • एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर बनी सिंधु

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। सिंधु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में मंगलवार को यहां एंटी-करप्शन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। इस अवसर पर भ्रष्टाचार रोको शीर्षक से एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आंखें और कान खोले रखने को कहा गया।

सिंधु आंध्र प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं। 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद राज्य की तत्कालीन सरकार ने उन्हें तीन करोड़ रुपये नकद पुरस्कार, अमरावती में एक आवास और ग्रुप वन अफसर की नौकरी देने की घोषणा की थी।

 

Created On :   25 Feb 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story