बैडमिंटन: थॉमस एंड उबर कप में खेलेंगी सिंधु

Sindhu will play in Thomas and Uber Cup
बैडमिंटन: थॉमस एंड उबर कप में खेलेंगी सिंधु
बैडमिंटन: थॉमस एंड उबर कप में खेलेंगी सिंधु
हाईलाइट
  • थॉमस एंड उबर कप में खेलेंगी सिंधु

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व चैम्पियन पीवी. सिंधु ने पहले कहा था कि वह इस साल थॉमस एंड उबर कप में हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह तीन से 11 अक्टूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। सिंधु ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांता विसवा सरमा के कहने पर अपने फैसले को वापस लिया और इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भर दी। सिंधु ने पहले कहा था कि वह निजी कारणों से इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगी।

हिमांता ने ट्विटर पर लिखा, वह मान गई हैं और अपने पारिवारिक कार्यक्रम को उन्होंने पहले करने का फैसला किया है ताकि वह भारतीय टीम का हिस्सा बन सकें और अपने देश के लिए खेल सकें। सिंधु इस समय हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में हैं जहां राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में हिस्सा ले रही हैं। 26 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इस समय शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

Created On :   8 Sept 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story