हंड्रेड में वेल्स फायर टीम के कप्तान होंगे स्मिथ

Smith will be captain of Wales fire team in Hundred
हंड्रेड में वेल्स फायर टीम के कप्तान होंगे स्मिथ
हंड्रेड में वेल्स फायर टीम के कप्तान होंगे स्मिथ
हाईलाइट
  • हंड्रेड में वेल्स फायर टीम के कप्तान होंगे स्मिथ

लंदन, 26 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इंग्लैंड की नई क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड में वेल्स फायर टीम की कप्तानी करेंगे।

बीबीसी ने स्मिथ के हवाले से लिखा, द हंड्रेड के पहले साल में वेल्स फायर की कप्तानी का न्यौता मिलना, मेरे लिए सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और इस में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाया है। टॉम बेंटन, इस समय विश्व के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक है। मिशेल स्टार्क गेंद के साथ एक्स फेक्टर होते हैं।

अपने मार्गदर्शन में 2011 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन वेल्स फायर टीम के कोच हैं।

द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में वेल्स फायर की टीम अपना पहला मुकाबला 17 जुलाई को ओवल में खेलेगी।

Created On :   26 Feb 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story