Snooker: पंकज आडवाणी 18वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियन, ईरानी खिलाड़ी को दी मात

Snooker Pankaj Advani secures 18th World Championship title
Snooker: पंकज आडवाणी 18वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियन, ईरानी खिलाड़ी को दी मात
Snooker: पंकज आडवाणी 18वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियन, ईरानी खिलाड़ी को दी मात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया के नंबर-1 स्नूकर प्लेयर पंकज आडवाणी ने IBSF वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप के फाइनल में ईरानी खिलाड़ी को आमिर सरखोश को 8-2 से मात दी। बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम्स में सरखोश को हराकर पंकज ने 18वीं बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि कतर की राजधानी दोहा में हुई इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पंकज का मुकाबला ऑस्ट्रिया फ्लोरियन नूबल से हुआ था। 

 

बेस्ट ऑफ 15 के फॉर्मेट में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में ईरानी खिलाड़ी आमिर सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की लीड बना ली थी। इसके बाद पंकज आडवाणी ने वापसी की और लगातार 4 फ्रेम जीतकर इस मैच में 4-1 की बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद सरखोश ने भी वापसी करते हुए 6वें फ्रेम को 134 के स्कोर के साथ जीत लिया और स्कोर को 4-2 पर लेकर आ गए। 

 

 

6वां फ्रेम हारने के बाद भी पंकज घबराए नहीं और 7वें, 8वें फ्रेम को जीतकर आडवाणी ने इस मैच में 6-2 की बढ़त बना ली। 9वें फ्रेम में आमिर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो चूक गए। आमिर की गलती से आडवाणी को मौका मिल गए और उन्होंने 77 पॉइंट्स का ब्रेक मारकर वर्ल्ड चैंपियन के खिताब को और करीब लेकर आ गए। इसके बाद 10वें फ्रेम में भी आमिर ने 22 के ब्रेक से शुरुआत की। यहां पर आडवाणी ने एक आसान सा शॉट मिस कर दिया, जिससे आमिर को मौका मिल गया और सरखोश ने 30 का ब्रेक मार दिया। हालांकि इसके बाद आमिर सरखोश गलती करते रहे और पंकज को मौका देते रहे। नतीजा ये रहा कि 10वें फ्रेम में आडवाणी ने 20 पॉइंट्स के डिफरेंस से जीत दर्ज कर ली।  

 

10वें फ्रेम को 67-47 से जीतने के साथ ही पंकज आडवाणी ने न सिर्फ 18वीं बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, बल्कि एक और गोल्ड भारत की झोली में डाल दिया। स्नूकर के इस फॉर्मेट में पंकज आडवाणी का ये तीसरा खिताब था। इससे पहले साल 2003 में चीन में हुए चैंपियनशिप में आडवाणी ने इस खिताब को जीता था। आखिरी बार 2016 में इजिप्ट में हुई चैंपियनशिप में ये खिताब पंकज ने अपने नाम किया था। 

 

इससे पहले वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पंकज का मुकाबला ऑस्ट्रिया के यंग प्लेयर फ्लोरियन नूबल से हुआ था, जहां उन्होंने इस ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी को 7-4 से हराया था। सेमीफाइनल में फ्लोरियन 11 में से 4 फ्रेम जीतने में कामयाब रहे थे, लेकिन आडवाणी ने बाद में 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। बता दें कि इस साल ये दूसरी बार था, जब पंकज आडवाणी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

 

क्या रहा फाइनल मैच का स्कोर? 

 

पहला फ्रेम : 19-71
दूसरा फ्रेम : 79-53
तीसरा फ्रेम : 98-23
चौथा फ्रेम : 69-62
पांचवा फ्रेम : 60-05
छठवां फ्रेम : 0-134
सातवां फ्रेम : 75-07
आठवां फ्रेम : 103-04
नौंवां फ्रेम : 77-13
दसवां फ्रेम : 67-47

Created On :   28 Nov 2017 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story