जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में अर्धनग्न पहुंचा खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुकाबला जीतने के बाद हर खिलाड़ी अपनी खुशी को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है। यहां ऐसा ही देखने को मिला। स्नूकर खिलाड़ी जिन्होंने तीसरे वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप को जीतने के बाद अपनी खुशी को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। मार्क ने जीत की खुशी को मनाने का अनोखा रास्ता खोज निकाला। मार्क जब प्रेस कॉन्फ्रेस के लिए पहुंचे जो उन्होंने कुछ स्टंट भी किए। मार्क विलियम्स ने जीत के बाद अर्धनग्न अवस्था में प्रेस कांफ्रेंस की।
उन्होने खुद से वादा किया था कि जब भी वह चैंपियनशिप जीतेंगे तो वह ऐसा जरुर करेंगे। सीनियर खिलाड़ी मार्क ने 2000 और 2003 में भी चैंपियनशिप जीती थी। इस बार उन्होंने जॉन हिगिन्स को 18-16 के अंतर से हराया था। मार्क 43 साल की उम्र में चैंपियन बनकर मैच जीताऊ खिलाड़ी बन गए हैं। मार्क से पहले यह खिताब वेलशन रेय रीयरडॉन ने साल 1978 में जीता था। मार्क के ऐसे वर्ताब से सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि मार्क ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मार्क इस जीत से काफी खुश हैं।
"Don"t come too close!"@markwil147 is true to his word in his press conference... #EurosportSnooker pic.twitter.com/Qa36to6VvJ
— Eurosport UK (@Eurosport_UK) May 7, 2018
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपने अब तक के अनुभवों को शेयर किया और बताया कि कैसे उन्होंने इस जीत के लिए संघर्ष किया है। इससे पहले भी उनके मन में खेल को छोड़ने का विचार आया था है। उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वह और इस खेल को खेलना चाहते हैं। आगे के मैचों में भी जीतने पर वह नग्न होकर जश्न मनाएंगे। मुकाबलेा खत्म होने के बाद जॉन हिगिंग्स ने भी मार्क की प्रशंसा की है।
Created On :   8 May 2018 10:15 PM IST