सीपीबीएल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Social distancing in CPBL
सीपीबीएल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सीपीबीएल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ताइवान, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन पेशेवर बेसबाल लीग (सीपीबीएल) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इसका कारण रविवार को डुबोन गार्जियंस और राकुटेन मंकीज के बीच हुए मैच में सोशल डिस्टेंसिग के नियम का उल्लंघन है।

ताइवान स्थिति सीपीबीएल इस सप्ताह कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बाद खुलने वाली पहली लीग है।

सोशोल डिस्टेंसिंग के कारण यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया था लेकिन खिलाड़ियों ने ही खुद इस नियम की धज्जियां उड़ा दी।

चौथी पारी के दौरान मंकीज के दूसरे बल्लेबाज कयु येन वेन को गेंद लगी। इसके बाद दोनों टीमों की बेंच के खिलाड़ी डायमंड एरिया के पास आकर खड़े हो गए।

Created On :   20 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story