द. अफ्रीका ने दर्ज की चौथी ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 492 रन से हराया
डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ऐतिहासिक रहा है। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 492 रन से हरा दिया है। रन के लिहाज से देखें तो यह क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत है। जबकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में दो बार 475 या उससे ज़्यादा रनों से हारने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।
मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन और दूसरी पारी में 344 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 221 रन और दूसरी पारी में 119 रन ही बनाए। मैच की चौथी पारी में अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 612 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था। टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 119 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
वार्नोन फिलेंडर ने मैच की दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनका खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। फिलेंडर ने इस मैच में टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह साउथ अफ्रीका के 7वें हैं। रन के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की यह सबसे बड़ी जीत है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की रन के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है।
रन के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट की एतिहासिक जीत...
675 रन : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 30 नवंबर 1928
562 रन : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 18 अगस्त 1934
530 रन : ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 17 फरवरी 1911
492 रन : साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 30 मार्च 2018
491 रन : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 16 दिसंबर 2004
अन्य दूसरे बड़े रिकॉर्ड्स...
- टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रन के मामले में किसी भी टीम के लिए यह चौथी सबसे बड़ी हार है।
- टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत, इससे पहले प्रोटियाज़ ने इसी मैदान पर 2007 में न्यूज़ीलैंड को दी थी 358 रन से मात।
- ऑस्ट्रेलिया टीम की रन के लिहाज से यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हार है।
- इससे पहले वेस्टइंडीज ने कंगारुओं को 1980 में 408 रन से शिकस्त दी थी।
- कंगारुओं की सबसे बड़ी हार 675 रन की है, जो टेस्ट इतिहास की भी सबसे बड़ी हार है। ये 1928 में इंग्लैंड के हाथों मिली थी।
- विश्व क्रिकेट में वापसी के बाद पहली बार दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने घर में टेस्ट सीरीज़ जीती। इससे पहले 1970 में 4-0 से ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में शिकस्त दी थी।
- वार्नोन फिलेंडर ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 शिकार, 54वें मैच में हासिल किया मुक़ाम, टेस्ट करियर में फ़िलैंडर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/21), मैच में फ़िलैंडर ने झटके 9 शिकार।
Created On :   3 April 2018 4:12 PM IST