साउथ अफ्रीका दौरा : अभ्यास मैच न खेलने के फैसले पर यह बोले कैप्टन कोहली

South Africa tour:Captain Kohli on cancellation of practice match
साउथ अफ्रीका दौरा : अभ्यास मैच न खेलने के फैसले पर यह बोले कैप्टन कोहली
साउथ अफ्रीका दौरा : अभ्यास मैच न खेलने के फैसले पर यह बोले कैप्टन कोहली

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। साउथ अफ्रीका दौरे में अभ्यास मैच रद्द करने के फैसले को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले अभ्यास मैच से भारतीय टीम को कोई फायदा  नहीं होता। कोहली ने कहा, "अभ्यास मैच की विकेट शुरुआती टेस्ट की विकेट से 15 प्रतिशत भी नहीं मिलती। ऐसे में अभ्यास मैच खेलने से टीम को कोई खास फायदा नहीं होना था।"

कोहली ने यह भी कहा कि अभ्यास मैच की बजाय अभ्यास सत्र ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। उन्होंने कहा, "हम इस समय जिस विकेट पर खेल रहे हैं, वह मैच में मिलने वाले विकेट से 15 प्रतिशत भी नहीं मिलता। इसलिए दो दिन बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है। बेहतर है कि हमने आज जैसे अभ्यास सत्र किए हैं वैसे ही करें और टेस्ट मैच की लय में आकर खुद को तैयार करें।"

कोहली ने इस दौरान इस सीरीज को कोहली बनाम डीविलयर्स सीरीज कहने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, " इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह दो देशों के बीच है। जहां तक एबी की बात है वे मेरे अच्छे मित्र हैं और इस दौरे में उनके खिलाफ खेलने में मजा आएगा।"

पढ़िए कब और कहां होंगे मुकाबल

1. टेस्ट सीरीज (भारतीय समय अनुसार)
1st टेस्ट: 5-9 जनवरी, केपटाउन (दोपहर 2 बजे)
2nd टेस्ट: 9-13 जनवरी, सेंचुरियन (दोपहर 1.30 बजे)
3rd टेस्ट: 24-28 जनवरी, जोहानिसबर्ग (दोपहर 1.30 बजे)


2. वनडे सीरीज 
1st वनडे: 1 फरवरी, डरबन (शाम 4.30 बजे)
2nd वनडे: 4 फरवरी, सेंचुरियन (दोपहर 1.30 बजे)
3rd वनडे: 7 फरवरी, केपटाउन (शाम 4.30 बजे)
4th वनडे: 10 फरवरी, जोहानिसबर्ग (शाम 4.30 बजे)
5th वनडे: 13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ (शाम 4.30 बजे)
6th वनडे: 16 फरवरी, सेंचुरियन (शाम 4.30 बजे)

 

3. T-20 सीरीज 

1st T-20: 18 फरवरी, जोहानिसबर्ग (शाम 6 बजे)
2nd T-20: 21 फरवरी, सेंचुरियन (रात 9.30 बजे)
3rd T-20: 24 फरवरी, केपटाउन (रात 9.30 बजे)
 

Created On :   31 Dec 2017 12:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story