डेल स्टेन ने तोड़ा शॉन पोलाक का रिकॉर्ड, बने अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज

- डेल स्टेन ने 89 टेस्ट मैचों में 422 विकेट लिए
- पोलाक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट लिए थे
डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने फखर जमां का विकेट लेकर शॉन पोलाक का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। स्टेन ने अपना 422वां विकेट लेकर अपने ही देश के सबसे सफल गेंदबाज शॉन पोलाक के 421 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
खुद का रिकॉर्ड टूटने के बाद शॉन पोलाक ने सोशल मीडिया पर डेल स्टेन की जमकर तारीफ की। उन्होंने स्टेन को बधाई देते हुए कहा कि वह साउथ अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह इस रिकॉर्ड के पूरी तरह से हकदार हैं। पोलाक के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी ट्वीट कर कहा कि, डेल स्टेन हम तुम्हें सैल्यूट करते हैं। एक शानदार आदमी, एक शानदार खिलाड़ी, सबसे बेस्ट खिलाड़ी सुपरस्पोर्ट पार्क में खेल रहा है, जहां से सबकुछ शुरू हुआ था। महान खिलाड़ी को ढेर सारी बधाई।
Well done @DaleSteyn62 pic.twitter.com/YzZM7O7ghg
— Shaun Pollock (@7polly7) December 26, 2018
स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में 89 मैचों में 422 विकेट लिए हैं। वहीं पोलाक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट लिए थे। स्टेन अब दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं इस लिस्ट में पोलाक अब पहले से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर मौजूद हैं। स्टेन ने 26 बार पारी में 5 विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। पोलाक 16 बार पारी में 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।
डेल स्टेन विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 11वें नंबर पर मौजूद हैं। स्टेन से ऊपर रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (433), कपिल देव (434), कर्टनी वॉल्श (519), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), जेम्स एंडरसन (565), अनिल कुम्बले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) मौजूद हैं।
Created On :   26 Dec 2018 4:31 PM IST