इस कारण परेशान होकर अफ्रीकी खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने लिया संन्यास

South African cricketer JP Duminy retires from test and first class cricket
इस कारण परेशान होकर अफ्रीकी खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने लिया संन्यास
इस कारण परेशान होकर अफ्रीकी खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने लिया संन्यास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साऊथ अफ्रीका टीम के हरफ़नमौला खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह वनडे और T20 से खेलना जारी रखेंगे। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी है।

ये रही वजह

इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2017 में लॉर्ड्स के मैदान पर डुमिनी ने अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। डुमिनी ने कहा, "काफी पशोपेश के बाद मैंने प्रथम श्रेणी मैच और टेस्ट मैच से तुरंत संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि मेरा टेस्ट करियर अब लगभग समाप्त हो चुका है, मुझे नहीं लगता कि मेरी कभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी। मैंने अपने करियर में अपने देश के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ उठाया।"

अपने दुसरे टेस्ट से आए सुर्खियों में

अपने करियर के दुसरे टेस्ट मैच में जेपी डुमिनी ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने पर लाने पर मजबूर कर दिया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया ये मैच जहां डुमिनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी थी। उन्होंने 340 गेंदों पर 166 रन की शानदार पारी खेली थी। डुमिनी के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी। 

कुछ ऐसा रहा टेस्ट करियर

जेपी डुमिनी ने अपने 46 टेस्ट मैच करियर में ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 32.85 की औसत से 2,103 रन बनाए। उन्होंने 9 साल में 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए। डुमिनी ने अपने करियर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट भी चटकाए। जिसमें दो बार 4 विकेट भी शामिल हैं।

Created On :   16 Sept 2017 6:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story