साउथैम्पटन टेस्ट : इंग्लैंड की हालत खराब, 106 पर गंवाए 5 विकेट

Southampton Test: England in poor condition, losing 5 wickets at 106
साउथैम्पटन टेस्ट : इंग्लैंड की हालत खराब, 106 पर गंवाए 5 विकेट
साउथैम्पटन टेस्ट : इंग्लैंड की हालत खराब, 106 पर गंवाए 5 विकेट
हाईलाइट
  • साउथैम्पटन टेस्ट : इंग्लैंड की हालत खराब
  • 106 पर गंवाए 5 विकेट

साउथैम्पटन, 9 जुलाई, (आईएएनएस)। यहां एजेस बाउल में खेले जा पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज ने मेजबान इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया है।

पहले दिन बारिश के कारण अधिकतर खेल धुल जाने के बाद विंडीज के गेंदबाजों ने दूसरे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। दूसरे दिन भोजनकाल तक इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट 106 रनों पर ही गंवा दिए हैं।

कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स 21 और जोस बटलर नौ रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 35 रनों के साथ की थी। शेनन गैब्रिएल ने 48 के कुल स्कोर पर जोए डेनले का विकेट ले वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। डेनले ने 18 रन बनाए। तीन रन बाद रोरी बर्न्‍स भी गैब्रिएल का शिकार बन बैठे। उन्होंने 85 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।

विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने जैक क्रॉले (10) को 71 के कुल स्कोर पर आउट कर मेजबान टीम को चौथा झटका दिया। इन्हीं होल्डर ने ओली पोप (12) को अपना दूसरा शिकार बनाया।

यहां से हालांकि स्टोक्स और बटलर ने पहले सत्र का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों पर ही अब टीम को संकट से निकालने का भार है।

विंडीज के लिए गैब्रिएल ने तीन और होल्डर ने दो विकेट लिए हैं।

Created On :   9 July 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story