स्पेनिश लीग : रियल मेड्रिड ने एल्वेस को 2-1 से मात दी
विटोरिया (स्पेन), 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार रात यहां खेले गए स्पेनिश लीग के मुकाबले में एल्वेस को 2-1 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर के बाद से टीम में लौटे गैरेथ बेल 10वें मिनट में ही गोल करने से चूक गए। एल्वेस ने इसके बाद रियल मेड्रिड की टीम को पहले हाफ में खाता खोलने से रोके रखा।
रियल मेड्रिड ने इसके बाद दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए 52वें मिनट में 1-0 की बढ़त बना ली। मेड्रिड के लिए यह गोल कप्तान सर्जियो रामोस ने टॉनी क्रूस के पास पर किया।
एल्वेस ने हालांकि इसके बाद 65वें मिनट में ही जाकर लुकास पेरेज की गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। एल्वेस की यह खुशी ज्यादा देर नहीं कायम नहीं रह पाई और मेड्रिड ने 69वें मिनट में डानी कारवाल के गोल के दम पर 2-1 के स्कोर से मैच जीत लिया।
इस जीत के बाद रियल मेड्रिड के 14 मैचों में 31 अंक हो गए हैं और वह बार्सिलोना को पछाड़कर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
Created On :   1 Dec 2019 1:30 PM IST