स्पेनिश लीग : ओसाउना को हराकर शीर्ष पर पहुंची रियल मेड्रिड

Spanish League: Real Madrid reached the top by defeating Osuna
स्पेनिश लीग : ओसाउना को हराकर शीर्ष पर पहुंची रियल मेड्रिड
स्पेनिश लीग : ओसाउना को हराकर शीर्ष पर पहुंची रियल मेड्रिड

मेड्रिड, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड ने बुधवार रात यहां स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के छठे दौर के मैच में ओसाउना के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दर्ज की।

इस जीत के बाद रियल की टीम 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। हार ने आसाउना को सात अंकों के साथ 12वें पायादन पर धकेल दिया है। दूसरे पायदान पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड के कुल 13 अंक हैं।

बीबीसी के अनुसार, इस मैच में रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने गैरेथ बेल समेत कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया और युवाओं पर भरोसा जताया।

मैच के शुरुअती 30 मिनट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मेजबान टीम ने अटैक किए, लेकिन उसे ओसाउना के काउंटर अटैक का भी सामना करना पड़ा।

रियल ने 36वें मिनट में एक शानदार मूव बनाया और विनियस जूनियर ने बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। विनियस का इस सीजन यह पहला गोल है।

दूसरे हाफ में रियल ने शुरुआत से ही अटैकिंग फुटबाल खेली और मेहमान टीम पर लगातार दबाव बनाया। ओसाउना ने अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

मैच के 72वें मिनट में रोर्डिगो को मौका मिला। उन्होंने मौके का लाभ उठाया और 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से बेहतरीन गोल करते हुए रियल की जीत सुनिश्चित कर दी।

इस सीजन रियल ने लीग में एक भी मैच नहीं हारा है। अबतक उसने चार जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे ड्रॉ खेलना पड़ा।

Created On :   26 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story