स्पेनिश लीग : बेंजेमा के दो गोल से जीता रियल मेड्रिड

Spanish League: Real Madrid won by two goals from Benzema
स्पेनिश लीग : बेंजेमा के दो गोल से जीता रियल मेड्रिड
स्पेनिश लीग : बेंजेमा के दो गोल से जीता रियल मेड्रिड

मेड्रिड, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड ने शनिवार रात यहां सैंटियागो बर्नबेयू पर स्पेनिश लीग के 2019-20 सीजन के चौथे मैच में लेवांते को 3-2 से पराजित किया।

इस मैच के रियल के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने दो गोल दागे। तीसरा गोल ब्राजील के मिडफील्डर कैसिमीरो ने किया।

बीबीसी के अनुसार, रियल की टीम इस जीत के बाद आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लेवांते छह अंकों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है।

रियल ने मुकाबले के पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया और तीन गोल किए। 25वें मिनट में बेंजेमा ने शानदार गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिलाई।

बेजेंमा ने दूसरा गोल भी 31वें मिनट में 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से दागा। मैच में 2-0 से आगे चल रही रियल के लिए तीसरा गोल कैसिमीरो ने 40वें मिनट में किया।

दूसरा हाफ हालांकि, रियल के लिए निराशाजनक रहा। रियल की शुरुआत खराब रही और 49वें मिनट में बोरजा मेयरोल ने मेहमान टीम के लिए मुकाबले का पहला गोल दागा। ईडन हैजार्ड पहली बार रियल के लिए लीग में मैदान पर उतरे, हालांकि स्कोरलाइन में इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

मैच के 75वें मिनट में गोंजालो मेलेरो ने लेवांते के लिए गोल किया, लेकिन वह अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए।

Created On :   15 Sept 2019 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story