आईस्केट में स्पेशल ओलंपिक्स नेशनल कोचिंग कैम्प शुरू

Special Olympics National Coaching Camp begins at iSket
आईस्केट में स्पेशल ओलंपिक्स नेशनल कोचिंग कैम्प शुरू
आईस्केट में स्पेशल ओलंपिक्स नेशनल कोचिंग कैम्प शुरू

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। आईस्केट में स्पेशल ओलंपिक्स नेशनल कोचिंग कैम्प में पांच दिवसीय फीगर एंड स्पीड स्केटिंग सोमवार से शुरू हो गया।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत वर्ल्ड विंटर गेम्स के निदेशक हरप्रीत सिंह ने सोमवार को गुरुग्राम के एम्ब्रियंस मॉल में कोचिंग कैम्प का उद्घाटन किया। यह कैम्प बर्ड ग्रुप के सहयोग से शुरू किया गया है। कैम्प 29 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न हिस्से से करीब 110 एथलीट भाग लेंगे।

इस अवसर पर हरप्रीत ने कहा, बर्ड ग्रुप के सहयोग से नेशनल ट्रेनिंग कैम्प शुरू होने से हम बेहद खुश हैं। इससे उन प्रतिभागियों को तैयारी करने में मदद मिलेगा, जो 2021 में स्वीडन में होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स की तैयारियों में जुटे हैं।

Created On :   25 Nov 2019 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story