काउंटी क्रिकेट में दिखेगा अक्षर का जलवा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का एक और युवा खिलाड़ी अब काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरता नजर आएगा। टी-20 क्रिकेट में अपनी सधी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले स्पिनर अक्षर पटेल का नाम भी अब उन खिलाड़ियों में शामिल होने वाला है जो काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरेंगे। अक्षर पटेल ने IPL-11 सीजन के बीच इंग्लिश क्रिकेट काउंटी टीम डरहम के साथ नया कॉन्ट्रेक्ट किया है।
डरहम से 6 मैचों का करार !
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल ने इंग्लिश क्रिकेट टीम डरहम के साथ करार कर लिया है और वो काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी 6 मैचों में डरहम टीम के साथ जुड़ेंगे। अक्षर 19 अगस्त को कार्डिफ में ग्लोमोर्गन के खिलाफ होने वाले मैच से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।
इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले भारत के 4 खिलाड़ी
24 साल के अक्षर पटेल भारत के चौथे खिलाड़ी हैं जो इस साल काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे। अक्षर के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन भी इस साल काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने वाले हैं। आगामी काउंटी क्रिकेट सीजन में चेतेश्वर पुजारा यार्कशायर, ईशांत शर्मा ससेक्स और वरुण एरोन लिसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे। आपको बता दें कि आर अश्विन भी भारत की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने पिछला सीजन वोरसेस्टरशायर की तरफ से खेला था हालांकि इस साल आर अश्विन किस काउंटी क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे इसके बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अक्षर का रिकॉर्ड
अक्षर पटेल ने साल 2012 में गुजरात की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो 79 विकेट ले चुके हैं जिनमें से 14 विकेट अक्षर ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए लिए हैं। अक्षर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है और वो अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1163 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। IPL में अक्षर पटेल किंग्स इलेवन पंजाब के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें टीम मैनेजमेंट ने लंबे समय से टीम से जोड़े रखा है और इस साल भी ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था।
Created On :   10 April 2018 9:39 AM IST