खराब प्रदर्शन के बाद मलिंगा का चौंकाने वाला बयान, ले सकते हैं संन्यास

Sri Lanka pacer Lasith Malinga says he will assess his future after indian series
खराब प्रदर्शन के बाद मलिंगा का चौंकाने वाला बयान, ले सकते हैं संन्यास
खराब प्रदर्शन के बाद मलिंगा का चौंकाने वाला बयान, ले सकते हैं संन्यास

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। चोट से उभरने के करीब 19 महीने बाद क्रिकेट खेल रहे श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। यही कारण है कि संन्यास को लेकर उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है। मलिंगा ने कहा है कि वे भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे और प्रदर्शन खराब होते ही वे संन्यास का ऐलान कर देंगे।
 
मलिंगा ने गुरुवार को चौथे मैच में विराट कोहली के रूप में 300वां वनडे विकेट लिया। भारत ने यह मैच 168 रनों से जीतकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। मलिंगा ने कहा कि मैं पैर की चोट के कारण 19 महीने बाद खेल रहा हूं। जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छा नहीं खेल सका। मुझे देखना होगा कि इस सीरीज के बाद क्या स्थिति है? यदि मैं टीम के लिए मैच नहीं जीत पाता हूं तो खेलते रहने की कोई जरूरत नहीं है। देखना है कि उन 19 महीने की भरपाई करके फिर पुराना फॉर्म हासिल कर पाता हूं या नहीं?

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी ने श्रीलंका से मैच छीन लिया। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट बेहतरीन खेले। हम लगातार अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंद नहीं डाल सके। इस तरह की विकेट पर लैंग्थ बहुत अहम है और उस पर अधिक फोकस करना होगा। विराट ने पहले 30-40 रन बहुत तेजी से बनाए।

मलिंगा ने एक बार फिर बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि हमने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमारे पास एंजेलो मैथ्यूज के रूप में एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज था। दूसरे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें समय लगेगा। वे अभी सीख रहे हैं और स्वाभाविक खेल दिखाने का आत्मविश्वास उनमें नहीं है। वे रन बनाने की कोशिश में हैं और स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पा रहे हैं।

Created On :   1 Sept 2017 8:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story