अगले महीने इंडिया टूर पर आएगी श्रीलंका टीम, इंदौर में भी होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम के बाद नवंबर में श्रीलंका की टीम इंडिया टूर पर आएगी। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। श्रीलंका टीम 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक इंडिया टूर पर रहेगी। श्रीलंका टीम के इंडिया टूर का पूरा शेड्यूल BCCI की तरफ से जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक क्रिकेट वेबसाइट ने इस पूरे शेड्यूल की जानकारी दी है।
इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें पहले टेस्ट सीरीज खेलेंगी। उसके बाद वनडे और टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं 10 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज धर्मशाला से होगा। जबकि टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा।
हाल ही में इंडिया टीम ने श्रीलंका टूर किया था। जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेला था। इस टूर में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में सभी मैचों में श्रीलंका को हराकर 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
यहां देखें इंडिया-श्रीलंका के बीच का शेड्यूल:
टेस्ट सीरीज :
- 16-20 नवंबर : पहला टेस्ट : कोलकाता
- 24-28 नवंबर : दूसरा टेस्ट : नागपुर
- 02-06 दिसंबर : तीसरा टेस्ट : दिल्ली
वनडे सीरीज :
- 10 दिसंबर : पहला वनडे : धर्मशाला
- 13 दिसंबर : दूसरा वनडे : मोहाली
- 17 दिसंबर : तीसरा वनडे : विशाखापट्टनम
टी-20 सीरीज :
- 20 दिसंबर : पहला टी-20 : कटक
- 22 दिसंबर : दूसरा टी-20 : इंदौर
- 24 दिसंबर : तीसरा टी-20 : मुंबई
Created On :   3 Oct 2017 11:00 AM IST