Unbelievable: इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने एक ओवर में जड़ दिए '7 सिक्स'

Sri Lankan Batsman Navindu Pasara hit 7 consecutive Sixes in a Over
Unbelievable: इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने एक ओवर में जड़ दिए '7 सिक्स'
Unbelievable: इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने एक ओवर में जड़ दिए '7 सिक्स'

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, कि इसमें कब क्या हो जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता? इस खेल में हर रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं। कभी-कभी तो क्रिकेट में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसपर विश्वास भी नहीं किया जा सकता। ऐसा ही कुछ अब श्रीलंका में भी हुआ है, जहां एक क्रिकेटर ने एक ओवर में "7 सिक्स" लगा दिए हैं। आपने हमेशा एक ओवर में 6 सिक्स लगने की बात तो सुनी होगी, लेकिन 7 सिक्स की बात पहली बार सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लगती है, लेकिन ये सच है। 

दरअसल, पिछले दिनों श्रीलंका में हुए एक टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने एक ही ओवर में लगातार 7 सिक्स जड़ दिए। इस खिलाड़ी का नाम है नविंदु पसारा। नविंदु पसारा अंडर-15 मुरली गुडनेस कप में फॉग क्रिकेट एकेडमी की तरफ से खेल रहे थे। इस टूर्नामेंट के एक मैच में पसारा ने एक ही ओवर में 7 सिक्स लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट के एक मैच में धर्मपाला कोटव्वा के खिलाफ खेलते हुए पसारा ने 89 बॉलों में 109 रन बनाए। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातर 7 सिक्स भी लगाए। दरअसल, इस ओवर में बॉलर ने एक नो बॉल भी डाल दी थी, जिसपर भी पसारा ने सिक्स जड़ दिया। इस तरह उन्होंने 6 बॉलों में 7 सिक्स जड़ दिए।

युवराज ने लगाए थे 6 सिक्स

19 सितंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड कप का वो मैच साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला गया था। इस मैच में युवराज ने इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगा दिए थे। इससे पहले युवराज और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच बहस भी हुई थी। क्रीज पर युवराज के साथ टीम इंडिया के उस वक्त के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे। इसके बाद युवराज काफी गुस्से में आ गए थे। 18वें ओवर के बाद 19वां ओवर डालने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड आए। ब्रॉड को और इंग्लैंड टीम को इस बात का अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि युवराज इतने गुस्से में ही कि 6 बॉल पर 6 छक्के जड़ देंगे। फ्लिंटॉफ का गुस्सा युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर उतार दिया। इस मैच में युवराज ने सिर्फ 16 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे। बता दें कि इसी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने भी एक ओवर में 6 सिक्स लगाए थे। 

Created On :   14 Dec 2017 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story