इंडिया से भिड़ने भारत पहुंची श्रीलंका टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ने के लिए भी तैयार है। इंडिया टीम अपने साल का आखिरी होम सीजन श्रीलंका के खिलाफ ही खेलेगी। इसके लिए श्रीलंका टीम भी भारत पहुंच चुकी है। श्रीलंका की 15 प्लेयर्स वाली टीम बुधवार को कोलकाता पहुंच गई है। कोलकाता के ईडन गार्डन में टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंकाई टीम बोर्ड 11 की टीम के खिलाफ 11 नवंबर से दो दिन प्रैक्टिस मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज के बाद, वनडे और टी-20 की सीरीज भी खेली जाएगी।
श्रीलंका टीम का इंडिया टूर 16 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 24 दिसंबर तक चलेगा। इस पूरे टूर में इंडिया टीम और श्रीलंका टीम के बीच 3 टेस्ट की सीरीज के साथ-साथ 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज भी खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज टीम इंडिया के लिए इस साल की आखिरी सीरीज होगी। इसके बाद जनवरी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका टूर पर जाएगी।
क्या है पूरा शेड्यूल?
टेस्ट सीरीज (सुबह 9:30 बजे से)
- पहला टेस्ट : 16-20 नवंबर : कोलकाता
- दूसरा टेस्ट : 24-28 नवंबर : नागपुर
- तीसरा टेस्ट : 02-06 दिसंबर : दिल्ली
वनडे सीरीज (दोपहर 1:30 बजे से)
- पहला वनडे : 10 दिसंबर : धर्मशाला
- दूसरा वनडे : 13 दिसंबर : मोहाली
- तीसरा वनडे : 17 दिसंबर : विशाखापट्टनम
टी-20 सीरीज (शाम 7 बजे से)
- पहला टी-20 : 20 दिसंबर : कटक
- दूसरा टी-20 : 22 दिसंबर : इंदौर
- तीसरा टी-20 : 24 दिसंबर : मुंबई
इंडिया टीम :
विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
श्रीलंका टीम:
दिनेश चंडीमाल (कैप्टन), दिमुथ करूणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समराविक्रेमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सूरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, लाहिरू गामागे, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला और रोशन सिल्वा।
इंडिया ने किया था घर में सफाया
इससे पहले जुलाई-अगस्त में इंडिया टीम श्रीलंका टूर गई थी। उस टूर में भी दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को सभी मैचों में हराते हुए 9-0 से सफाया कर दिया था। अब श्रीलंका टीम इंडिया टूर पर आई है, तो ऐसे में उसके पास पुराना बदला लेने का मौका है। वहीं टीम इंडिया के पास एक बार फिर से श्रीलंका को 9-0 से व्हाइटवॉश करने का मौका है।
Created On :   9 Nov 2017 1:53 PM IST