श्रीकांत ने कहा, यह समय काफी निराशाजनक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण खेलों से इस अनपेक्षित ब्रेक से वह काफी निराश हैं। श्रीकांत ने अपना पिछला टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेला था, जहां उन्हें पहले ही राउंड में चीन के चेल लोंग से हार का सामना करना पड़ा था। कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हुआ पड़ा है और इस समय देश और दुनिया में सभी तरह की खेल गतिविधियां रूकी हुई है।
श्रीकांत ने हिंदूस्तान टाइम्स के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, इस ब्रेक से मैं वास्तव में खुश नहीं हूं। एक खिलाड़ी के रूप में हम आमतौर पर टूर्नामेंट, ट्रेनिंग और फिर टूर्नामेंट में खेलने के नियमित तौर पर ब्रेक चाहते हैं। उन्होंने लिखा, यह उस तरह का ब्रेक बिल्कुल भी नहीं है जिसे हम लेना चाहते हैं। आपको ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहते जहां आप ट्रेनिंग भी नहीं कर सकते। इसलिए यह समय वास्तव में बहुत निराशाजनक है क्योंकि न तो आप बाहर जा सकते हैं, न ही ट्रेनिंग या कुछ और कर सकते हैं।
पूर्व वर्ल्ड नंबर एक ने कहा, मेरे पास बहुत समय है लेकिन करने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए मैं ज्यादातर समय सोता हूं। वही वह जगह है जहां मेरा ज्यादातर समय जाता है। मैं हर दिन 12 से 14 घंटे सोता हूं। इसके बाद भी बहुत समय बचता है।
Created On :   12 April 2020 1:31 PM IST