श्रीलंका टीम को 'स्मॉग' से फिर दिक्कत, फील्डिंग करने 'मास्क' पहनकर उतरे खिलाड़ी

Srilankan team struggle with Smog again, take field wearing Mask
श्रीलंका टीम को 'स्मॉग' से फिर दिक्कत, फील्डिंग करने 'मास्क' पहनकर उतरे खिलाड़ी
श्रीलंका टीम को 'स्मॉग' से फिर दिक्कत, फील्डिंग करने 'मास्क' पहनकर उतरे खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक बार फिर से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को "स्मॉग" की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। आखिरी टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंकाई टीम जब फील्डिंग करने उतरी, तो उसके कई खिलाड़ियों ने "मास्क" पहन रखे थे। इतना ही नहीं एक बार फिर सुरंगा लकमल को "उल्टी" आ गई, जिसके बाद वो काफी देर तक मैदान से बाहर भी रहे। बता दें कि इसी टेस्ट के दूसरे दिन भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को स्मॉग और पॉल्यूशन से दिक्कत हुई थी, जिसके बाद टीम के कई प्लेयर्स ने मास्क पहनकर मैच खेला था।


कैप्टन समेत इन प्लेयर्स ने पहने "मास्क"

Image result for india vs sri lanka third test

चौथे दिन का खेल शुरू होने पर श्रीलंकाई टीम बैटिंग कर रही थी, लेकिन जल्द ही उसने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया और 363 रनों पर सिमट गई। इसके बाद श्रीलंका टीम जब फील्डिंग करने उतरी तो उसके 7 खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहनकर आए। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों में श्रीलंकाई टीम के कैप्टन दिनेश चंडीमाल, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डि सिल्वा के नाम शामिल हैं। हालांकि विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और सुरंगा लकमल बिना मास्क के ही उतरे थे। वहीं लकमल को 6वें ओवर के दौरान उल्टी भी हुई, जिस वजह से वो बाहर भी चले गए। हालांकि 10वें ओवर में वो दोबारा लौट आए।

बैटिंग के दौरान नहीं पहना किसी ने मास्क

Image result for india vs sri lanka third test

श्रीलंकाई टीम रविवार शाम से ही यानी टेस्ट के दूसरे दिन से ही बैटिंग कर रही थी। इस दौरान टीम के किसी भी खिलाड़ी ने मास्क नहीं पहने। एंजेलो मैथ्यूज ने पहली इनिंग में 111 रनों की पारी खेली, वो भी बिना मास्क पहने। वहीं दिनेश चंडीमाल ने भी दूसरे दिन और तीसरे दिन की शुरुआत में भी बैटिंग की, लेकिन उन्होंने भी इस दौरान कोई मास्क नहीं पहना।

बॉलिंग कोच ने भी उठाए थे सवाल

Image result for bharat arun

वहीं श्रीलंकाई प्लेयर्स के मास्क पहनकर खेलने पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने सवाल उठाते हुए कहा था कि "कोहली ने भी दो दिन बैटिंग की, लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।" आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा था कि "विराट कोहली दो दिन तक मैदान पर खेलते रहे, लेकिन उन्हें मास्क लगाने की जरूरत महसूस नहीं हुई।" उन्होंने आगे कहा कि "हमारा ध्यान केवल खेल पर था, जबकि श्रीलंकाई टीम का ध्यान पॉल्यूशन पर था।" भरत अरुण ने आगे कहा कि "जब बिना किसी कारण के मैच रोका गया, तब हम चाहते थे कि मैच जारी रहे। क्योंकि हमारा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है और हम इसे जीतना चाहते हैं।

सहवाग ने बताया था "नाटक"

Image result for sehwag

वहीं श्रीलंकाई टीम की इस हरकत को टीम इंडिया के फॉर्मर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने नाटक बताया था। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा था कि "श्रीलंकाई टीम विराट कोहली को तिहरा शतक लगाने से रोकना चाहती थी और बाकायदा एक रणनीति के तहत लंच के बाद सांस लेने में दिक्कत होने का नाटक किया गया।" सहवाग ने आगे कहा कि "यहां पर ऐसा भी पॉल्यूशन नहीं था कि खेलने में परेशानी हो। इस टीम ने दो दिन पहले यहां प्रैक्टिस की थी, तब सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई?

मास्क पहनकर उतरी थी श्रीलंकाई टीम

Image result for srilanka team mask

इससे पहले तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी मास्क पहनकर खेलने उतरे। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने पॉल्यूशन और स्मॉग की शिकायत की। टीम प्लेयर्स का कहना था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। पॉल्यूशन और स्मॉग की वजह से श्रीलंकाई टीम खेल नहीं पाने की शिकायत कर रहे थे और बार-बार मैच को रोक रहे थे।

तीन बार रोका गया था मैच

Image result for srilanka team mask

रविवार को आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन खेल को तीन बार रोका गया था। लंच तक खेल अच्छा चल रहा था, लेकिन बाद में श्रीलंकाई प्लेयर्स ने स्मॉग के कारण सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही और मैच को रुकवा दिया। पहली बार मैच 123वें ओवर में रोका गया और करीब 15 मिनट तक रुका रहा। दोबारा मैच शुरू होने के बाद पहली ही बॉल पर आर. अश्विन आउट हो गए। इसके बाद अगले ही ओवर में फिर श्रीलंकाई प्लेयर्स अंपायर के पास पहुंच गए और मैच को रुकवा दिया। इस वजह से कैप्टन कोहली थोड़े नाराज भी हुए। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो कैप्टन कोहली भी गुस्से के कारण 243 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 127वें ओवर में मैच को फिर से रोका गया क्योंकि श्रीलंकाई टीम के प्लेयर लकमल फील्ड के बाहर चले गए थे, और टीम 10 प्लेयर्स के साथ मैच खेल रही थी।

गुस्से में विराट ने इनिंग की डिक्लेयर

श्रीलंकाई प्लेयर्स की हरकत पर जब गुस्सा गए विराट, फिर ले लिया ये फैसला, sports news in hindi, sports news

इसके बाद बार-बार श्रीलंकाई टीम की तरफ मैच रुकवाने पर इंडियन कैप्टन विराट कोहली नाराज कोच रवि शास्त्री नाराज हो गए। इतना ही नहीं, एक बार तो खुद कोच शास्त्री को ग्राउंड पर जाकर दोबारा मैच शुरू करवाना पड़ा। इसके बाद गुस्साए विराट ने ड्रेसिंग रुम से ही इशारा करके पहली इनिंग को डिक्लेयर कर दिया। इस दौरान कैप्टन कोहली पर नाराजगी साफ दिखाई दे रही थी। हालांकि श्रीलंका टीम जब पहली इनिंग में बैटिंग करने उतरी तो उसे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई और न ही इंडिया टीम को कोई दिक्कत हुई। बता दें कि इंडिया ने अपनी पहली इनिंग 536/7 पर डिक्लेयर कर दी।

Created On :   5 Dec 2017 1:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story