कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची स्टार शटलर पीवी सिंधु

डिजिटल डेस्क, सियोल। स्टार शटलर पीवी सिंधु कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु ने वर्ल्ड की 19वीं सीड प्लेयर जापान की मिनात्सु मितानी को 21-19, 16-21, 21-10 से हराया। सिंधु का अगला मुकाबला वर्ल्ड की नम्बर-3 खिलाड़ी कोरिया की सुंग जी ह्यून और वर्ल्ड नंबर-7 चीनी खिलाड़ी एचई बिंगजिआओ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
कांटे की टक्कर
रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहला गेम 22 मिनट में 21-19 के कड़े मुकाबले के बाद जीता। लेकिन दूसरे गेम में जापान की मितानी ने 21-16 से सिंधु को मात दे दी। इसके बाद सिंधु ने तीसरे और निर्णायक गेम में शुरुआत से ही अच्छी पकड़ बनाई और गेम को 21-10 से आसानी से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। उधर, पुरुष वर्ग में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड के नंबर वन सोन वैन ने भारत के समीर वर्मा को क्वार्टरफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
Created On :   15 Sept 2017 8:33 PM IST