#MeToo: BCCI CEO की मुश्किलें बढ़ीं, छह राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा- बर्खास्त करो

#MeToo: BCCI CEO की मुश्किलें बढ़ीं, छह राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा- बर्खास्त करो
#MeToo: BCCI CEO की मुश्किलें बढ़ीं, छह राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा- बर्खास्त करो
#MeToo: BCCI CEO की मुश्किलें बढ़ीं, छह राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा- बर्खास्त करो
हाईलाइट
  • राहुल जौहरी पर एक महिला ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था।
  • राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने राहुल को CEO की पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
  • राहुल जौहरी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। #MeToo कैंपेन में फंसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ ऑपरेटिंग एक्जीक्यूटिव (CEO) राहुल जौहरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शुक्रवार को छह राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन ने राहुल को CEO की पद से बर्खास्त करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) को एक पत्र लिखकर यह मांग रखी है। बता दें कि राहुल जौहरी पर एक महिला ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था, जिसके बाद COA ने उचित कार्रवाई करने की बात कही थी।

गोवा, गुजरात, तमिलनाडु, सौराष्ट्र, मध्य प्रदेश और हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ राहुल को निलंबित करने की मांग की है। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएसन के एक अधिकारी ने कहा, CoA ने इस केस को सेक्सुअल हरासमेंट का केस बताया, जबकि यह रेप का केस था। CoA ने राहुल से एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा था, लेकिन इतने दिन बीत गए न तो कोई जवाब आया न ही कोई एक्शन हुआ।

अधिकारी ने कहा, हमारी मांग है कि इस मामले की जांच के लिए तीन मेंबर की कमिटी की नियुक्ति होनी चाहिए। इसमें से एक मेंबर राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नियुक्त किया गया हो, वहीं दूसरा BCCI द्वारा नियु्क्त और तीसरा मेंबर CoA द्वारा नियुक्त किया गया होना चाहिए। इससे मामले की निष्पक्ष जांच हो सकेगी। CoA ने कहा कि राहुल को किसी भी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के यहां नहीं जाना है। राहुल अगर यहां आएंगे तो हम ही उन्हें अपने यहां नहीं घुसने देंगे, जबतक मामले की सुनवाई नहीं हो जाती है। CoA जल्द से जल्द लोगों को मामले की जांच कहां तक पहुंची इसकी जानकारी दे।

बता दें कि #MeToo कैंपेन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ ऑपरेटिंग एक्जीक्यूटिव (CEO) राहुल जौहरी का नाम सामने आया था। एक महिला पत्रकार ने जौहरी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लड़की ने कहा था कि राहुल जौहरी ने उनका शारीरिक शोषण किया था। राहुल जौहरी का नाम सामने आने के बाद कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) ने उनसे हफ्ते भर के अंदर जवाब मांगा था। इतना ही नहीं राहुल को इसके बाद छुट्टियों पर भेज दिया गया था।

Created On :   25 Oct 2018 4:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story