विराट कोहली के रिकार्ड 30 शतक पर स्मिथ ने स्वीकार की ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला वनडे 26 रन से जीतने के साथ ही भारतीय टीम अब दूसरे मैच की तैयारियों में जुट गई है। मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए यह भी स्वीकर किया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं। वनडे मैचों के लिहाज से बात करें तो विराट को स्मिथ की तुलना में "भारी" माना जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ से विराट कोहली के रिकॉर्ड में पूछा गया गया तो उन्होंने भारतीय कप्तान को बेहतरीन खिलाड़ी बताया। इसके साथ ही स्मिथ पत्रकारों से विराट के बारे में कुछ सवाल भी पूछे। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान ने 195 वनडे मैचों में 30 शतक जमाए हैं जबकि स्टीव स्मिथ के 99 वनडे में 9 शतक हैं।
कोहली के 30 शतक के बारे में पूछा गया तो स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम हमारी तुलना में ज्यादा वनडे खेलती है। मैं ठीक-ठीक नहीं कह सकता कि विराट ने कितने वनडे खेले हैं। वे बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं।" उन्होंने कहा, "मैं निजी उपलब्धियों को लेकर चिंतित नहीं हूं। मैं यहां सीरीज जीतने के इरादे से आया हूं। टीम इंडिया के शीर्ष सात बल्लेबाज बहुत अच्छे हैं और बड़ा स्कोर करने में सक्षम हैं। ऐसे में उन्हें सीरीज में "खामोश" रखने के लिए हमारे गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
Created On :   19 Sept 2017 9:02 PM IST