जीता हुआ मैच हार गए हम, बेहतर रणनीति बनानी होगी : स्मिथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी कमियों को पहचाना है। स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम अपने प्लान के हिसाब से खेल नहीं दिखा पाई है। यही कारण है कि हमें हार का सामना करना पड़ा। स्मिथ ने कहा कि हम अपनी गलतियों पर काम करेंगे और आगे के मैचों में अच्छी तैयारी के साथ वापसी करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी टीम की मैच के दौरान की गई गलतियों को भी बताया जिसमें उनके द्वारा हार्दिक पांड्या का कैच छोड़ना भी शामिल था। स्मिथ ने महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की भी जमकर तारीफ की। इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच में छठे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुसीबत से उभारा था। स्मिथ ने कहा कि हमने नई गेंद के साथ काफी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन धोनी और हार्दिक पांड्या ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने 87 रन से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत की बाजी उनके हाथ में ही थी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या की साझेदारी ने इस बाजी को पलट दिया। स्मिथ ने कहा, “हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन धोनी और पंड्या की साझेदारी ने खेल में बदलाव किया। उन्होंने इस खेल का रुक पलट दिया। इस कारण हमने जो शानदार शुरुआत की थी, उसे बरकरार नहीं रख पाए।”
स्मिथ ने कहा, “हमने मध्यक्रम में कई विकेट गंवाए। मौसम के कारण पड़े प्रभाव को हम नियंत्रित नहीं कर पाए। इसके लिए हम कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं। रविवार का मैच हमारे लिए अच्छा नहीं था। हम भारतीय टीम को पछाड़ सकते थे।” स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। नई गेंद अच्छा स्विंग कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया का सामना अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम से गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने कहा कि " अगर हम मैच जीतते तो अच्छा होता, लेकिन ये पांच मैचों की श्रृंखला है। श्रृंखला के 4 मैच अभी बाकी हैं। सीरीज जीतने के लिए हमें 3 मैच जीतने होंगे। हमें अगले कुछ दिनों में बेहतरीन खेल दिखाना होगा। जिस तरह से हमने सोचा था वैसा हुआ नहीं। उम्मीद है कि कोलकाता में हम वापसी करेंगे"।
स्मिथ ने आगे कहा कि " मैच के बीच में बारिश आ गई और नई गेंद के साथ 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करना कतई आसान नहीं होता है। हमें अपने प्लान को अच्छी तरह से अमल में लाना होगा।
Created On :   18 Sept 2017 11:30 PM IST