स्टीव स्मिथ फिटनेस के लिए हाफ मैराथन दौड़े
सिडनी, 9 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लागू है, लेकिन आस्ट्रेलिया में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन के साथ लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है और इसी कारण लोग बाहर निकल सकते हैं बशर्ते उन्हें नियम का पालन करना होगा। ऐसे में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए वर्कआउट करते दिखे ताकि क्रिकेट की वापसी पर अपनी फिटनेस के स्तर पर लौट सकें।
स्मिथ ने ट्वीटर पर लिखा, कुछ लोगों ने मुझसे पिछले सप्ताह कहा था कि कि 21 किलोमीटर हाफ मैराथन नहीं होती (मुझे इस बारे में नहीं पता था।) इसलिए मैंने 21.10 किलोमीटर दौड़ लगाई और मैंनै आधिकारिक तौर पर हाफ मैराथन पूरी की।
इससे पहले स्मिथ ने गुरुवार को युवा क्रिकेटरों को बल्लेबाजी को लेकर कुछ टिप्स दिए थे। वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं।
Created On :   9 May 2020 9:01 PM IST