Happy B'day गावस्कर : पहलवान बनते-बनते बन गए बल्लेबाज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
Happy B'day गावस्कर : पहलवान बनते-बनते बन गए बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्वस्तरीय महान बल्लेबाजों में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील मनोहर गावस्कर आज अपना 68वां जन्मदिवस मना रहे हैं। गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुम्बई में हुआ था। दुनियाभर से लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। क्रिकेट में सबसे शानदार ओपनर्स रहे गावस्कर 'सनी' नाम से फेमस हैं।

इस मौके पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सबसे साहसी बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर को जन्मदिन की मुबारकबाद। मैं आपको अलग अवतार में देखने के लिए मालामाल फिल्म देख रहा हूं।' 1988 में आई इस फिल्म में सुनील गावस्कर ने भी एक छोटा सा रोल किया था। इसके बाद दूसरे ट्वीट में सहवाग ने लिखा, 'जो गावस्कर ने अपने जमाने में बिना हेलमेट और खास उपकरणों के किया, वह आज करना लोगों के लिए बहुत मुश्किल है। उन्होंने लिखा कि अगर क्रिकेट एक फिल्म होती तो सुनील गावस्कर शोले हैं।

गावस्कर से जुड़ी खास बातें...

  • गावस्कर बचपन में एक रेसलर बनना चाहते थे। वो महान पहलवान मारुति वदर के बहुत बड़े फैन थे।
  • गावस्कर क्रिकेट मैदान के अलावा सिल्वर स्क्रीन पर भी अपना जादू बिखेर चुके हैं। गावस्कर मराठी फिल्म ‘सावली प्रेमाची’ में लीड रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा हिंदी फिल्म ‘मालामाल’ में भी उन्होंने छोटा सा रोल किया है।
  • गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने बाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उनके टेस्ट में 34 शतक हैं, इनका यह रिकॉर्ड 20 साल तक कायम रहा।
  • उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51.12 की स्ट्राइक रेट से 10122 रन बनाए बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वन-डे क्रिकेट में 35.13 की स्ट्राइक रेट से 3092 रन बनाए हैं, इसमें एकमात्र शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।
  • गावस्कर पहले भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 100 कैच लपके थे।
  • सुनील गावस्कर को 1980 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था।
  • क्रिकेट में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 1975 में सुनील गावस्कर को अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • वर्तमान में गावस्कर कमेंटेटर के तौर पर भारतीय टीम से जुड़े हैं। कमेंट्री करने से पहले वे एक टेस्ट और पांच वन डे मैचों में रैफरी की भूमिका भी निभा चुके हैं।
  • साल 2012 में सुनील गावस्कर को कर्नल सी.के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Created On :   10 July 2017 6:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story