फिल्मों के बाद अब फुटबॉल की दुनिया में आई सनी लियोनी, इस टीम की बनी 'को-ऑनर'

Sunny Leone becomes co owner of kerala cobras in premier futsal
फिल्मों के बाद अब फुटबॉल की दुनिया में आई सनी लियोनी, इस टीम की बनी 'को-ऑनर'
फिल्मों के बाद अब फुटबॉल की दुनिया में आई सनी लियोनी, इस टीम की बनी 'को-ऑनर'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में काफी नाम कमाने के बाद अब सनी लियोनी फुटबॉल में भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। इसी महीने से शुरु हो रही फुटबॉल लीग "प्रीमियर फुटसाल" में सनी कोच्चि की फ्रेंचाइजी "केरल कोबराज़" की को-ऑनर बन गई हैं। प्रीमियर फुटसाल ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। टीम की को-ऑनर होने के साथ-साथ सनी लियोनी इस टीम की ब्रांड एंबेसडर भी होंगी। 

15 सितंबर से शुरू हो रहा है दूसरा सीजन

प्रीमियर फुटसाल लीग के दूसरे सीजन का पहला राउंड 15 सितंबर से मुंबई में शुरु होगा। पहले राउंड का मुकाबला 15 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। जिसके कुछ मैच वर्ली के NCCI में भी खेले जाएंगे। इसके बाद दूसरे राउंड के मुकाबले बैंगलुरू के कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में 19 से 24 सितंबर तक खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला इंडिया से बाहर दुबई में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। 

पहले सीजन में 5 टीमों ने लिया था हिस्सा

पिछले साल शुरु हुए "प्रीमियर फुटसाल" के पहले सीजन में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था। पिछले सीजन में लुईस फिगो, रेयावन गिग्स, पॉल स्कोल्स, हरनेन क्रेस्पो और रोनाल्डिनाहो जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आए थे। 

Created On :   8 Sept 2017 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story