टीम इंडिया में रैना की वापसी, यो-यो टेस्ट में फेल हुए रायडू

- रायडू के बाहर होने के बाद रैना को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
- लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है।
- सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है और उन्होंने इसके लिए जरूरी यो-यो टेस्ट को भी पास कर लिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है और उन्होंने इसके लिए जरूरी यो-यो टेस्ट को भी पास कर लिया है। पहले युवा बल्लेबाज अंबाती रायडू को इंग्लैंड टूर पर जाने वाली टीम इंडिया के लिए चुना गया था लेकिन यो-यो टेस्ट में पास न हो पाने के कारण रायडू को टीम से बाहर होना पड़ा। रायडू के बाहर होने के बाद रैना को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया में रैना की वापसी
रायडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है और अब वो इंग्लैंड में 12 जुलाई से शुरु हो रही वन-डे टीम का हिस्सा होंगे। रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था। रैना बीते कुछ दिनों से अच्छी फॉर्म में हैं और उन्हें आईपीएल से पहले श्रीलंका में खेली गई टी-20 ट्राई सीरीज की टीम में चुना गया था। रैना ने अब तक 223 वनडे मैचों में 5568 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।
यो-यो टेस्ट में फेल हुए रायडू
अंबाती रायडू बेंगलुरू में हुए फिटनेस परीक्षण के दौरान यो-यो टेस्ट में निर्धारित अंक हासिल नहीं कर पाए। यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण रायडू को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। रायडू ने हाल ही में आईपीएल-11 में शानदार बल्लेबाजी की थी और टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 602 रन बनाए थे। इसके बाद रायडू का चयन टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया था लेकिन वो यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए। यो-यो टेस्ट में रायडू 14 अंक ही हासिल कर पाए हैं जबकि इसे पास करने के लिए कम से कम 16.1 अंक हासिल करना अनिवार्य होता है।
Created On :   17 Jun 2018 10:27 AM IST