'धोनी के सामने आगरकर की हैसियत ही क्या है?' जानिए किसने कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद से टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पर उठ रहे सवालों के बाद अब एक पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है। इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर विकेटकीपर सैयद किरमानी ने धोनी के आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है। किरमानी ने कहा कि धोनी ने कई खेल जीते हैं और उन्हें मालूम है कि कब क्या करना है। आगरकर पर हमला बोलते हुए किरमानी ने कहा कि "धोनी के सामने आगरकर की हैसियत ही क्या है?" बता दें कि हाल ही में आगरकर ने कहा था कि धोनी को अब टी-20 क्रिकेट छोड़कर यंग प्लेयर्स को मौका देना चाहिए।
टीम को धोनी की जरूरत : किरमानी
एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए सयैद किरमानी ने आगे कहा कि "धोनी ने देश के लिए कई खेल जीते हैं और उन्हें पता है कि कब कैसे खेलना है। अगर एक-दो मैच में धोनी रन नहीं बनाते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि "धोनी की कैप्टेंसी में टीम ने तीनों फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म किया है। धोनी यंग प्लेयर्स के लिए एक मोटिवेशन हैं।" किरमानी ने कहा कि "टीम को एक एक्सपीरियंस खिलाड़ी की जरूरत है और वो धोनी हैं।"
आगरकर की हैसियत ही क्या है?
इसके आगे सैयद किरमानी ने अजीत आगरकर पर हमला करते हुए कहा कि "कुछ खिलाड़ी हैं, जो कभी टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब रिटायर हो गए हैं। वो धोनी जैसे एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी को टीम से बाहर देखना चाहते हैं। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे की वजह क्या है।" उन्होंने आगे कहा कि "आगरकर जैसा खिलाड़ी धोनी को टी-20 छोड़ने की सलाह दे रहा है। अजीत आगरकर की धोनी के सामने हैसियत ही क्या है, जो वो उनके लिए ऐसी बातें कर रहे हैं?" उन्होंने ये भी कहा कि "इंडियन टीम में जो अभी खिलाड़ी खेल रहे हैं और खेल चुके हैं, उनमें से कोई धोनी को हटाना नहीं चाहता।"
आशीष नेहरा भी आए धोनी के सपोर्ट में
वहीं हाल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के फॉर्मर बॉलर आशीष नेहरा भी धोनी के सपोर्ट में आ गए हैं। आशीष नेहरा ने धोनी के बारे में कहा कि उन्हें तब तक खेलना चाहिए, जब तक वो फिट हैं। उन्होंने कहा "हर घर में एक बड़े व्यक्ति की जरूरत होती है और टीम इंडिया में ऐसे अभी धोनी ही हैं। मुझे उम्मीद है कि धोनी अगले 2-3 साल और खेलेंगे, जब तक वो फिट हैं।" नेहरा ने आगे कहा कि "धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ईमानदारी से खेलते हैं, इसलिए उन्हें अभी और खेलना चाहिए। मैं चाहता हूं कि वो 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलें।" उन्होंने कहा कि "जब मैं 39 साल की उम्र में फास्ट बॉलर हो सकता हूं, तो वो क्यों नहीं? ये तो धोनी और उनकी फिटनेस पर डिपेंड करता है।"
धोनी पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में हुए दूसरे टी-20 में टीम इंडिया 40 रनों से हार गई थी। इस मैच में टीम इंडिया 197 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी। शुरुआत में ही बड़े विकेट खो देने के बाद जिम्मेदारी धोनी और कैप्टन विराट कोहली पर थी। कोहली तो तेज खेल रहे थे, लेकिन धोनी बहुत स्लो बैटिंग कर रहे थे। जिससे रन रेट बढ़ता चला गया। हालांकि, धोनी ने 19वें और 20वें ओवर में तेज खेलना शुरू किया, लेकिन तब तक मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल चुका था। इस मैच में धोनी ने 37 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली थी।
लक्ष्मण और आगरकर ने उठाए थे सवाल
राजकोट टी-20 में स्लो स्टार्ट होने के बाद टीम इंडिया के फॉर्मर प्लेयर वीवीएस लक्ष्मण और अजीत आगरकर ने धोनी के सिलेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे। टी-20 में धोनी के सिलेक्शन पर लक्ष्मण ने कहा था कि राजकोट टी-20 में कोहली की स्ट्राइक रेट जहां 160 थी, वहीं धोनी 80 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। जो उस वक्त काफी नहीं था, क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी।" उन्होंने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि एमएस धोनी टी-20 में नए खिलाड़ियों को मौका दे। ये युवाओं के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि इसके जरिए वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना सकते हैं, जबकि धोनी अभी भी वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं।" वहीं धोनी के प्रदर्शन पर अजीत आगरकर का भी ऐसा ही कुछ कहना था। उन्होंने कहा था कि "अब टीम इंडिया को टी-20 के लिए ऑप्शन तलाश लेना चाहिए। हालांकि वनडे मैचों में धोनी का प्रदर्शन अच्छा है।
Created On :   10 Nov 2017 10:33 AM IST