Syed Modi championship 2018: अश्विनी-सात्विक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Syed Modi championship 2018: Ashwini Ponnappa-Satwiksairaj Rankireddy pair entered in semi-finals
Syed Modi championship 2018: अश्विनी-सात्विक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Syed Modi championship 2018: अश्विनी-सात्विक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • क्वार्टर फाइनल में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी ने रोनाल्ड और एनिसा की जोड़ी को 20-22
  • 21-17
  • 21-11 से हराया
  • सेमीफाइनल में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी का मुकाबला चीन की ओयु शुआनयी व फेंग शुएयिंग की जोड़ी से होगा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को अश्विनी व सात्विक की जोड़ी ने इंडोनेशिया की रोनाल्ड व एनिसा सुफीका की जोड़ी को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। 

क्वार्टर फाइनल में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी ने रोनाल्ड और एनिसा की जोड़ी को 20-22, 21-17, 21-11 से हराया। अब सेमीफाइनल में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी का मुकाबला चीन की ओयु शुआनयी व फेंग शुएयिंग की जोड़ी से होगा। इसी वर्ग में हालांकि, बी. सुमित रेड्डी और पूजा दांडु की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। 

उन्हें क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की रिनोव रिवाल्डी और पिथा मेंतारी की जोड़ी ने हराया। इंडोनेशिया की रिवाल्डी और मेंतारी की जोड़ी ने सुमित और पूजा की भारतीय जोड़ी को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 16-21, 21-19 से मात दी और बाहर का रास्ता दिखाया। 

Created On :   23 Nov 2018 5:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story