Syed Modi championship 2018: सायना और समीर ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Syed Modi championship 2018: सायना और समीर ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • क्वार्टर फाइनल में सायना ने अपनी हमवतन रितुपर्णा दास 21-19
  • 21-14 से हराया
  • सेमीफाइनल में समीर का सामना इंडोनेशिया के चिको औरा वाडरेयो से होगा
  • सेमीफाइनल में सायना का सामना इंडोनेशिया की रुसेली हर्टावन से होगा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा और सायना नेहवाल ने शुक्रवार को अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड सायना ने अपनी हमवतन रितुपर्णा दास को 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-19, 21-14 से हराया। इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना पहली बार हुआ था। अब सेमीफाइनल में सायना का सामना इंडोनेशिया की रुसेली हर्टावन से होगा।   

वर्ल्ड नंबर-9 सायना पहली बार वर्ल्ड नंबर-62 हर्टावन के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी। इसके अलावा महिला वर्ग के ही एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में सातवीं सीड ली जेरुई ने भारतीय खिलाड़ी साई उत्तेजिता राव को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9 19-21 21-12 से हरकार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में जेरुई का सामना उनकी हमवतन खिलाड़़ी हेन युई से होगा।  

वहीं पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड समीर ने चीन के झौ जेकी को एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 16-21 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में समीर का सामना इंडोनेशिया के चिको औरा वाडरेयो से होगा। समीर और वाडरेयो का पहली बार आमना-सामना होगा। वहीं दूसरे मैच में पारुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा। कश्यप को आठवीं सीड थाईलैंड के सिथिकोन थामीनसन ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से हराया।

मिश्रित युगल के एक क्वार्टर फाइनल मैच में सात्विक सिराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के रोनाल्ड रोनल्ड और एनिसा सौफिका की जोड़ी को 56 मिनट चले मुकाबले में 20-22 21-17 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्क के मेथियास बोई और कार्टसन मोंगेसन की जोड़ी से होगा। 
 

Created On :   24 Nov 2018 9:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story