Syed Modi championship 2018: साइना, समीर और पारुपल्ली अगले दौर में, प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर

Syed Modi championship 2018: Saina Nehwal, Sameer Verma and Parupalli Kashyap reached in the next round
Syed Modi championship 2018: साइना, समीर और पारुपल्ली अगले दौर में, प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर
Syed Modi championship 2018: साइना, समीर और पारुपल्ली अगले दौर में, प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • मिक्स्ड डबल्स में प्रणव और रेड्डी की भारतीय जोड़ी उलटफेर का शिकार
  • प्रणॉय को चीको वार्दोयो ने 21-14
  • 21-7 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया
  • साइना ने मॉरिशस की केट फू कुन को 21-10
  • 21-10 से हराया

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा और पारुपल्ली कश्यप ने भी अगले दौर में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा पुरुष सिंगल्स में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे एचएस प्रणॉय मुख्य ड्रॉ के पहले ही गेम में उलटफेर का शिकार हो गए। प्रणॉय को इंडोनेशिया के गैरवरीय चीको वार्दोयो ने सीधे गेम में 21-14, 21-7 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। 

लंदन ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना ने मॉरिशस की केट फू कुन को 21-10, 21-10 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की। साइना पूरे मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी पर हावी रहीं। साइना ने पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया और जीत के साथ अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। वहीं पुरुष सिंगल्स मुकाबले में टूर्नामेंट के गत विजेता समीर वर्मा ने हमवतन सिरिल वर्मा को 21-12, 21-17 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। 

प्रणॉय की इस हार के बाद एक और बड़ा उलटफेर मिक्स्ड डबल्स में भी देखने को मिला। शीर्ष वरीय प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन की रेन और जाऊ चोमिन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। चीनी जोड़ी ने पहले गेम में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जोड़ी को 21-14 से हराया। दूसरे गेम में भी चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और दूसरा गेम भी 21-11 से जीत लिया और अगले दौर में प्रवेश किया।  

Created On :   22 Nov 2018 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story