Syed Modi championship 2018: सायना-समीर ने फाइनल में किया प्रवेश

- फाइनल में समीर का मुकाबला छठी सीड चीन के लु गुआंग्झु से होगा
- फाइनल में सायना का सामना चौथी सीड चीन की हेन युई से होगा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल और समीर वर्मा ने शनिवार को अपने-अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना ने महिला एकल के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की रूसेली हार्तवन को तीन गेमों तक चले इस मुकाबले में 12-21, 21-7, 21-6 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने वर्ल्ड नंबर-62 हार्तवन को 46 मिनट चले मुकाबले में मात दी। दोनों खिलाड़ियों का यह पहली बार आमना-सामना हुआ था।
वर्ल्ड नंबर-9 सायना पहले गेम में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और 21-21 से गेम गंवा बैठी। इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे गेम में जोरदार प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की। भारतीय खिलाड़ी ने 21-7 और 21-6 से गेम और मैच समाप्त कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
फाइनल में सायना का सामना चौथी सीड चीन की हेन युई से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन सातवीं सीड ली शुएरूई को 50 मिनट में 21-15, 19-21, 21-9 से हराया। सायना और युई का आमना-सामना पहली बार होगा। सायना के अलावा समीर भी खिताबी मुकाबले में पहुंचनले में सफल रहे।
समीर ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के चिको औरा वाडरेयो को एक कड़े मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। समीर ने 57 मिनट में यह मैच जीता है। वर्ल्ड नंबर-16 समीर का वर्ल्ड नंबर-100 वाडरेयो के खिलाफ यह पहला मुकाबला था।
भारतीय खिलाड़ी ने जोरदार शुरुआत करते हुए पहला गेम में 21-13 से जीत हासिल की। इसके बाद दूसरे गेम में वह थोड़ा पीछे रह गए और 17-21 से गेम गंवा बैठे। तीसरे और निर्णायक गेम में समीर ने एकतरफा प्रदर्शन किया और 21-8 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।
फाइनल में समीर का मुकाबला छठी सीड चीन के लु गुआंग्झु से होगा। समीर और लु का यह दूसरी बार आमना-सामना होगा। इससे पहले हुए मुकाबले में समीर को लु ने हराया था। लु ने इस साल आस्ट्रेलियन ओपन में समीर को मात दी थी। गुआंग्झु ने एक अन्य सेमीफाइनल में आठवीं सीड थाईलैंड के सिथिकोम थामीसन को एक घंटे एक मिनट में 10-21, 21-16, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
वहीं महिला युगल में चौथी सीड अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में पांचवीं सीड रूस की एकातेरीना बोलतोवा और एलिना डेवलेतोवा की जोड़ी को 38 मिनट में शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में पांचवीं सीड डेनमार्क के मेथियास बोए और कार्सटन मोगेंसन की जोड़ी को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20 25-23 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल में आठवीं सीड रेंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी का सामना दूसरी सीड इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान एरडियांटो की जोड़ी से होगा।
वहीं, मिश्रित युगल मे रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई है। चीन के ओयु श्यॉन्वी और फेंग श्योइंग की जोड़ी ने छठी सीड भारतीय जोड़ी को 56 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-12 18-21 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
Created On :   25 Nov 2018 10:07 AM IST