सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हरियाणा ने मेघालय को 99 रनों से हराया

Syed Mushtaq Ali Trophy: Haryana beat Meghalaya by 99 runs
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हरियाणा ने मेघालय को 99 रनों से हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हरियाणा ने मेघालय को 99 रनों से हराया

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। हर्षल पटेल के हरफनमौला खेल की अगुआई में हरियाणा ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच में मेघालय को 99 रनों से हरा दिया।

बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेघालय तीन गेंद पहले 103 रनों पर ढेर हो गई।

हर्षल ने बल्ले से 40 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 82 रनों का योगदान दिया वहीं गेंद से चार ओवर फेंके और 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

हर्षल के अलावा निचले क्रम में राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों पर 36 और कप्तान अमित मिश्रा ने 10 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया।

मेघालय की तरफ से रवि तेजा और संजय यादव ने 21-21 रन बनाए। अभय नेगी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए।

हर्षल के अलावा हरियाणा के लिए तेवतिया ने दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और अमित को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Created On :   18 Nov 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story