सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : राजस्थान ने दिल्ली को 2 रनों से हराया
सूरत, 27 नवंबर (आईएएनएस)। गेंदबाजों के दम पर राजस्थान ने बुधवार को सीबी पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में दिल्ली को दो रनों से हरा दिया।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 131 रन बना सकी।
दिल्ली के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। पारी की शुरुआत करने आए ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली लेकिन उनके बाद के पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सके।
अंत में ललित यादव (30) और वरुण सूद (नाबाद 24) ने टीम को जीत के पास ले जाने की कोशिश की जो पूरी नहीं हो सकी।
राजस्थान के लिए अनिकेत चौधरी, खलील अहमद और राहुल चहर ने दो-दो विकेट लिए। अर्जित गुप्ता ने तीन विकेट अपने नाम किए।
राजस्थान के कप्तान दीपक चहर गेंद से भले ही कुछ कमाल नहीं कर पाए हों लेकिन बल्ले से उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। दीपक ने 42 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन बनाए। उनके अलावा राजेश बिश्नोई ने 36 और सलमान खान ने 23 रन बनाए।
Created On :   27 Nov 2019 8:00 PM IST